Edited By meena, Updated: 26 Nov, 2024 02:28 PM
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा उत्तर प्रदेश के झांसी में पहुंची...
छतरपुर : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा उत्तर प्रदेश के झांसी में पहुंची। इस यात्रा के दौरान किसी शख्स ने बाबा के ऊपर मोबाइल फेंककर मार दिया। मोबाइल बाबा के गाल पर आकर लगा। बाबा ने इस घटना को लेकर हमले की खबर को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि ये हमला नहीं है किसी भक्त ने मेरे ऊपर फूल फेंके फूलों के साथ ये मोबाइल भी आ गया। उस भक्त को मोबाइल लौटा दिया गया है। ये कोई बड़ी घटना नहीं है न ही हमला है।
क्या कहा बागेश्वर बाबा ने
घटना को लेकर बाबा बागेश्वर ने कहा कि हिंदू एकता यात्रा में हम पर जो हमला की न्यूज़ चल रही है वह एकदम गलत है। यह यात्रा एकदम शांतमयी ढंग से चल रही है। कोई श्रद्धालु फूल फेंक रहा था उसी दौरान फोन भी हाथ से आकर लगा। मामूली घटना थी। फोन वापस भी कर दिया गया है। न कोई हमला है न कोई साजिश है। दोनों ही राज्यों मध्य प्रदेश और उतरप्रदेश का पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है। यह कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है न किसी के खिलाफ है। यह एक अध्यात्मिक यात्रा है। जन जागृति की यह पद यात्रा है। सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। किसी प्रकार का कोई वैर विरोध नहीं है। सब कुछ शांतिपूर्ण चल रहा है।
मोबाइल सीधा गाल पर आकर लगा
हिंदू एकता यात्रा के छठे दिन जब बाबा धीरेंद्र शास्त्री अपने भक्तों के साथ पैदल यात्रा कर रहे थे, तभी यह घटना घटी। बाबा माइक से भक्तों और समर्थकों को संबोधित कर रहे थे, तभी किसी ने मोबाइल फेंककर मारा, जो बाबा के गाल पर जाकर लगा। इसके बाद, इस घटना को लेकर बाबा ने माइक से अपनी प्रतिक्रिया दी और मजाकिया अंदाज में कहा, "हमें मोबाइल मिल गया है।"
जनता का जबरदस्त समर्थन
धीरेंद्र शास्त्री की यह यात्रा 21 नवंबर से शुरू हुई थी और अब तक इसे जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। यात्रा का छठा दिन था जब यह झांसी पहुंची, और इस दौरान हजारों लोग उनके साथ पैदल चल रहे थे। यात्रा के रास्तों पर जहां भी यह यात्रा गुजरती है, वहां भक्तों द्वारा फूलों के साथ स्वागत किया जाता है। यात्रा के प्रति जनसमर्थन और लोगों की आस्था साफ दिख रही है।