Edited By meena, Updated: 05 Dec, 2024 03:55 PM
ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम गौरगांय का रहने वाला एक युवक अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया था...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम गौरगांय का रहने वाला एक युवक अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया था, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण पत्नी ने उसके साथ चलने से इंकार कर दिया और इसी बात से नाराज होकर युवक ने अज्ञात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, गौरगांय निवासी 27 वर्षीय कमलेश अहिरवार का विवाह करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उत्तरप्रदेश के कुलपहाड़ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बिहार की रहने वाली प्रभा अहिरवार के साथ हुआ था। तीन माह पूर्व प्रभा ने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद से वह अपने मायके में थी। जहां कमलेश, अपनी पत्नी प्रभा को लेने के लिए ससुराल बिहार गया था लेकिन प्रभा का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उसने एक-दो दिन बाद आने की बात कमलेश से कही। इसी बात से कमलेश नाराज हो गया और बाहर आकर अज्ञात जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद कमलेश वापिस ससुराल पहुंचा, जहां उसने जहर खाने की जानकारी ससुराल वालों को दी। चूंकि कमलेश की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, इसलिए स्थानीय अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे तुरंत छतरपुर रेफर कर दिया। कमलेश को छतरपुर के एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां से बाद में उसे झांसी रेफर कर दिया गया।
परिजनों के मुताबिक, रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक झांसी में उसका इलाज चला और इसके बाद कमलेश ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद उसे वापिस छतरपुर लाया गया, जहां जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।