Edited By meena, Updated: 05 Apr, 2023 12:20 PM
![obc mahasabha sends legal notice to bjp national president jp nadda](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_4image_12_12_5014630493-ll.jpg)
मध्य प्रदेश की ओबीसी महासभा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस जारी किया है
ग्वालियर(अंकुर जैन): मध्य प्रदेश की ओबीसी महासभा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस जारी किया है। 24 मार्च को नड्डा द्वारा किए ट्वीट को लेकर ओबीसी महासभा ने यह नोटिस जारी करवाया है। ट्वीट में नड्डा की ओर से कहा गया था कि, राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है, अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने पूरे OBC समाज का अपमान किया, उन्हें चोर कहा..., लगातार ओबीसी समाज की भावना को ठेस पहुंचाई।
OBC महासभा के कोर कमेटी के मेंबर धर्मेंद्र कुशवाह ने सुप्रीम कोर्ट के वकील वरूण ठाकुर से ये नोटिस दिलवाया है। इसमें 7 दिन का समय दिया गया है। बीजेपी अध्यक्ष को 7 दिन में समय देना होगा, नहीं तो कोर्ट में मानहनि का मुकदमा दायर होगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_20_33986818545.jpg)
नोटिस में ये भी कहा गया है कि, अगर तय समयावधि में नड्डा ओबीसी समाज से माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ कोर्ट में मानहनि का मुकदमा दायर किया जाएगा।