तोते की तलाश में शहर भर में पोस्टर लगवाए, 10 हजार का इनाम रखा, ऑटो से करवाई जा रही एनाउंसमेंट, हैरान कर देगी पक्षी प्रेम की अनोखी कहानी

Edited By meena, Updated: 03 Aug, 2023 03:12 PM

posters were put up across the city in search of a parrot

पालतू जानवर हो या पक्षी पारिवारिक मेंबर उससे फैमिली मेंबर की तरह ही ट्रीट करते हैं

दमोह: देश में पशु प्रेमियों की कमी नहीं है। पालतू जानवर हो या पक्षी पारिवारिक मेंबर उससे फैमिली मेंबर की तरह ही ट्रीट करते हैं। दमोह में भी कुछ ऐसा ही हुआ। जहां एक परिवार ने तोते को रखा हुआ था और तोते से प्यार भी इस कदर कि वह उनका फैमिली मेंबर ही बन गया। लेकिन अचानक एक दिन उनके जीगर का टुकड़ा गायब हो गया। मालिक ने उसे ढूंढने के लिए दिन रात एक कर दिया है। यहां तक कि सड़कों पर एनाउंसमेंट करवाई जा रही है, दीवारों पर पोस्टर लगवाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं तोते रो ढूंढने वाले को दस हजार रुपयों का ईनाम देने की भी घोषणा की गई है।

दरअसल दमोह की सिटी कोतवाली के पीछे इंद्रा कालोनी में रहने वाले सोनी परिवार ने बीते दो सालों से एक तोता पला हुआ था, तोता पूरे घर का चहेता था। परिवार के मेंबर तोते को शाम के वक़्त पिंजरे से बाहर निकाल कर उसे सड़क पर घुमाते थे। ऐसे ही एक दिन तोते को पिंजरे से छोड़ा और मालिक उसे अपने कंधे पर बैठाकर घुमाने ले गए लेकिन अचानक सड़क के कुत्ते भौंके और तोता उड़ गया, कुछ देर तक एक पेड़ की साख पर तोता बैठा दिखा लेकिन उसके बाद गायब हुआ तो फिर नजर नही आया।

तोते की तलाश में सोनी परिवार ने दिन रात एक कर दिया। आखिरकार तोते की तलाश के लिए इनाम वाला पोस्टर बनाया गया है जिसे शहर में चिपकाया जा रहा है, बाकायदा ऑटो रिक्शा में एनाउंसमेंट भी हो रहा है जिसे सुनकर सभी लोग हैरान हो रहे हैं और पूरा मामला जानने के बाद लोग सोनी परिवार की तारीफ भी कर रहे हैं। दीपक सोनी ने बताया कि यह तोता उनके परिवार के सदस्य की तरह था जिसकी तलाश में वो भटक रहे हैं। फिलहाल दस हजार का इनाम रखा है यदि इससे भी ज्यादा कोई मांगेगा तो वो ज्यादा भी देने तैयार हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!