रिटायर्ड कुलपति की जान बचाने के लिए छात्रों ने कर दिया जुर्म...कानून ने माफ करने से किया मना...ABVP ने न्याय के लिए खोल दिया मोर्चा

Edited By meena, Updated: 16 Dec, 2023 01:35 PM

students committed crime to save the life of retired vice chancellor

जिंदगी और मौत से लड़ रहे व्यक्ति (रिटार्यड कुलपति) की जान बचाने के लिए जज की कार छीनने वाले एबीवीपी के दो छात्रों का पूरा भविष्य दाव पर लग गया है।

ग्वालियर(अंकुर जैन): जिंदगी और मौत से लड़ रहे व्यक्ति (रिटार्यड कुलपति) की जान बचाने के लिए जज की कार छीनने वाले एबीवीपी के दो छात्रों का पूरा भविष्य दाव पर लग गया है। मामले में सीएम शिवराज सिंह से लेकर प्रदेशध्यक्ष वीडी शर्मा छात्रों के पक्ष में उतर आए हैं उनका कहना है कि छात्रों ने पवित्र इरादे से गुनाह किया उनका इरादा गलत नहीं था। लेकिन मामले में छात्रों पर डकैती का केस दर्ज हुआ है और हाईकोर्ट के जज ने उन्हें जमानत तक देने से मना कर दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ग्वालियर ने मामले पर नाराजगी जताई है प्रदेश भर में चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया गया है।

PunjabKesari

एबीवीपी के छात्रों ने जहां माधव कॉलेज पर तालाबंदी की तो एक रोज पूर्व जीवाजी विद्यालय में शांति मार्च भी निकाला। इनका कहना है कि मानवता के लिए किसी व्यक्ति की मदद करने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों के खिलाफ जो कार्रवाई की गई है वह पूरी तरह गलत है।

हार्ट अटैक से पीड़ित कुलपति रणजीत सिंह की जान बचाने के लिए किया था। ग्वालियर पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के झांसी में एक निजी विश्वविद्यालय के कुलपति थे, उनकी हृदय गति रुकने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है।

PunjabKesari

ये है पूरा मामला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने ग्वालियर में रेलवे स्टेशन पर बीमार पड़े रणजीत सिंह (68) को लेकर पहले जीआरपी थाने और रेलवे अधिकारियों के पास पहुंचे थे लेकिन जब आधा घंटे तक उनका कोई उपचार नहीं हुआ तो वे स्टेशन से बाहर आये और वहां खड़ी एक जज की कार के ड्राइवर से चाबी छीन ली और में बुजुर्ग को लेकर हॉस्पीटल पहुंचे और वहां उपचार शुरू करके उनके परिजनों को इसकी सूचना दी। हालांकि उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।

इस बीच पड़ाव थाना पुलिस ने जज की गाड़ी जबरन ले जाने के आरोप में दोनों छात्रों पर डकैती का केस दर्ज किया। हालांकि पुलिस को कार जयारोग्य चिकित्सालय में खड़ी मिल गई थी। उसके बाद पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दोनों छात्रों को गिरफ्तार किया था। बाद में हाईकोर्ट के जज ने जमानत देने से भी मना कर दिया।

पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया है जिसके लिए अलग-अलग कॉलेज और स्कूल और यूनिवर्सिटी में छात्र संगठन से जुड़े छात्र-छात्राएं पुलिस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में ग्वालियर माधव कॉलेज में आज तालाबंदी की गई। छात्र संगठन के पदाधिकारी का कहना है कि आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!