Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Aug, 2024 02:52 PM
भिंड जिले के ढोंचरा गांव में चार चरवाहे पर रविवार को आकाशीय बिजली गिर गई
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के ढोंचरा गांव में चार चरवाहे पर रविवार को आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे चारों ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया यहां पर दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना रविवार की है। आपको बता दें कि अचानक तेज बारिश होने लगी तभी सिंध नदी के किनारे मवेशी चरा रहे ग्रामीण बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए थे।
तभी तेज गरज चमक के साथ आसमानी बिजली पेड़ पर गिर गई बिजली की चपेट में आने से श्याम सिंह, हरविलास ,अशोक और सोनू बुरी तरह से झुलस गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश से बचने के लिए ग्रामीण पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी आसमानी बिजली गिर गई। इस घटना में श्याम सिंह और हरविलास की हालत गंभीर है सूचना पर तहसीलदार मोहनलाल शर्मा घायलों की जानकारी लेने अस्पताल पहुंच गए थे।