Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Jan, 2025 03:39 PM
छतरपुर में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में आने वाले चंदला में कार ने एक रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, आपको बता दें कि सभी को अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जिसमें रिक्शा ड्राइवर की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रिक्शा ड्राइवर सराई का रहने वाला था छत्रपाल अपने घर की तरफ वापस लौट रहा था, उसके रिक्शे में तीन सवारियां कमल किशोर राजपूत , ललिता और एक अन्य महिला भी बैठी हुई थी। मुकुंदपुर तिराहा पर एक तेज रफ्तार कार ने रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी और कार चालक कार लेकर फरार हो गया हादसे में चारों लोग गंभीर घायल हो गए।
जिनको चंदला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। यहां पर रिक्शा चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई है, वहीं तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात कार की तलाश शुरू कर दी है। वहीं रिक्शा चालक के पिता कल्लू का कहना है कि 3 महीने पहले ही छत्रपाल ने रिक्शा खरीदा था।