‘भारत सरकार’ लिखी कार को चला रहे नशेड़ियों ने मचाया कोहराम, कई लोगों को मारी टक्कर, महिला की मौत

Edited By meena, Updated: 02 Jan, 2025 02:45 PM

in jabalpur a woman was crushed by a  government of india  written on it

जबलपुर में गुरुवार को भीषण हादसा हो गया। जहां आर्टिका कार के चालक की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई...

जबलपुर (विवेक तिवारी) : जबलपुर में गुरुवार को भीषण हादसा हो गया। जहां आर्टिका कार के चालक की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई। आर्टिका कार चालक ने लापरवाही पूवर्क ड्राइव करते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिर गया और कार चालक बेहद तेजी से मौके से बाजार की ओर भाग गए। बाजार में सब्जी खरीद रही महिला को कार सवार युवकों ने रौंद दिया, जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई। महिला को कुचलने के बाद कार समीप ही स्कूल के गेट से टकराते हुए रूक गई। कार में सवार दोनों युवक मौके में कार एमपी 20 जेडएफ 4272 छोड़कर भाग गए। कार के बोनट में ‘भारत सरकार’ लिखा हुआ है।

PunjabKesari

प्रत्यक्षदर्शी प्रमोद बेन ने बताया कि सुबह करीब 10:30 बजे तेज रफ्तार कार सवार युवकों ने मेन रोड में बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नशे में धुत कार सवार युवक तेजी से बाजार की ओर भागे तभी उन्होंने सब्जी वाले एक ठेला को ठोकर मारते हुए सब्जी खरीद रहीं दुर्गी बाई रजक को कुचल दिया। हादसे में दुर्गी बाई की मौके पर मौत हो गई।

PunjabKesari

प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि स्कूल खुला होता तो इस हादसे का शिकार और लोग भी हो सकते थे। कार बहकते हुए स्कूल के मेन से जाकर टकराते हुए ठहर गई। कार चालक सहित उसमें बैठे युवक को बाहर निकाला गया तो, दोनों शराब के नशे में धुत मिले। पुलिस को सूचना देते हुए दोनों युवकों को पुलिस के हवाले किया गया है। दर्दनाक हादसा होने के बाद गोराबाजार क्षेत्र में करीब एक घंटे तक अफरा तफरी मची रही। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि गोराबाजार से लेकर बिलहरी और तिलहरी तक रोज एक्सीटेंड हो रहे हैं। चालक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!