Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Dec, 2024 11:04 PM
दतिया में बैंक में महिला से 50 हजार रुपए की चोरी
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में आने वाले कोतवाली थाना क्षेत्र में पीएनबी बैंक परिसर में बैंक से पैसा निकालने आई एक महिला के साथ चोरी की वारदात सामने आई है। महिला ने बैंक से पैसे निकाल कर बैग में रखे थे। चोर ने थैले को काट दिया और चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है,पुलिस सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है।
महिला भदोरिया खिड़की की रहने वाली थी, महिला का नाम सावित्री है और पति के इलाज के लिए बैंक से 50 हजार रुपए निकालने के लिए आई थी। पासबुक में एंट्री कराने के लिए बह दूसरे काउंटर पर पहुंची इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।