Edited By meena, Updated: 24 Mar, 2025 12:18 PM

नीमच के बघाना में रविवार देर रात को एक ही परिवार के सदस्यों की अचानक तबियत बिगड़ गई...
नीमच (मूलचंद खींची) : नीमच के बघाना में रविवार देर रात को एक ही परिवार के सदस्यों की अचानक तबियत बिगड़ गई। सभी को पेट में दर्द और उल्टी आने की शिकायत थी। हालत बिगड़ते देख परिवारजनों को अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचा और जांच पडताल की तो पता चला कि उनके घर पर बैंगन की सब्जी बनी थी, बैंगन की सब्जी खाने के बाद सभी की हालत बिगड़ गई। सभी 7 में से 6 सदस्यों को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जबकि एक व्यक्ति का नीमच जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
बघाना के रेगर मोहल्ले में फूड पाइजिंग का मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए। रात को एसपी अंकित जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ और स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंचा। सदस्यों ने सभी ने रात में बैंगन की सब्जी और रोटी खाई थी। इसी के बाद से तबीयत बिगड़ी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव शर्मा और भागना थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी की टीम ने परिवार के घर पहुंचकर सब्जी, रोटी और आटे के सैंपल लिए। सैंपल को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा। भोजन के अलावा अन्य कारणों की भी पुलिस जांच कर रही है।
सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र पाटिल के अनुसार, बघाना के कैलाश रेगर के परिवार के साथ सदस्यों ने घर पर बैंगन की सब्जी बनाई थी। जिसे खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, ऐसा उन्होंने बताया है। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया है। तबियत क्यों बिगड़ी है, इसकी जांच की जा रही है।
एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने कहा कि बघाना के एक परिवार के फूड पॉइजनिंग का शिकार होने की सूचना मिली थी। पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।