Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Aug, 2024 03:51 PM
एरोड्रम थाना क्षेत्र के 60 फिट रोड़ पर चार युवक आने जाने वाले लोगों के साथ हथियार लेकर मारपीट कर रहे थे।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एरोड्रम थाना क्षेत्र के 60 फिट रोड़ का एक वीडियो पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस में चार युवक आने जाने वाले लोगों के साथ हथ में पिस्टल लिए जमकर मारपीट कर रहे थे। वहीं एरोड्रम पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर चार युवकों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को उसी जगह जुलूस निकाला जहां लोगों से मारपीट की गई थी जिस में एक पुलिस कर्मी का भतीजा भी शामिल था। दरअसल इन दिनों नशा और नशे का कारोबार इंदौर शहर में फल फूल रहा है। जिस कारण इंदौर शहर में अपराध का ग्राफ भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
दो दिन पहले एरोड्रम थाना क्षेत्र के 60 फिट रोड़ पर चार युवक आने जाने वाले लोगों के साथ हथियार लेकर मारपीट कर रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था घटना का वीडियो जैसे ही पुलिस के पास पहुंचा वैसे ही तुरंत कार्रवाई करते हुए चार आरोपी जिस में एक पुलिस कर्मी का भतीजा भी शामिल था।
उनको पकड़ कर उसी जगह चारों आरोपियों का पुलिस द्वारा जुलूस निकाला गया, जहां वह लोगों से मारपीट कर लोगों में अपनी दहशत जमा रहे थे। बहरहाल पुलिस द्वारा बताया गया है की पूरे मामले में फरियादी द्वारा कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है ना ही पुलिस के पास कोई शिकायत करने पहुंचा पुलिस फरियादी की तलाश कर रही है ताकि चारों बदमाशो के खिलाफ कोई कंप्लेंट लिख सके।