Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Sep, 2024 10:55 PM
इंदौर जिले में पंचवटी कॉलोनी में अपनी सहेलियों के साथ रह रही एक लड़की ने आत्महत्या कर ली है।
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पंचवटी कॉलोनी में अपनी सहेलियों के साथ रह रही एक लड़की ने आत्महत्या कर ली है। घटना गुरुवार शाम की है आपको बता दें लड़की ट्रेन के आगे कूद गई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और परिवार को भी सूचना दे दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना पंचवटी कॉलोनी की है यहां पर 20 साल की युवती ट्रेन के आगे कूद गई और उसने अपनी जान दे दी, पुलिस को युवती के पास से एक डायरी मिली जिसके बाद डायरी से युवती की पहचान हुई और पुलिस ने उसकी सहेली से बात की युवती की पहचान मंजू के रूप में हुई है।
उसकी सहेली ने बताया कि वह रूम से नीचे उतरकर आई थी उन्हें लगा 10 मिनट में आ जाएगी, लेकिन काफी देर तक मंजू वापस नहीं आई मंजू का परिवार ब्यावरा का रहने वाला है और उसके पिता मिस्त्री से जुड़ा काम करते हैं। मंजू की सहेलियों का कहना है कि मंजू जॉब के लिए इंदौर आई थी अभी तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, शुक्रवार सुबह पुलिस सुसाइड नोट को लेकर जांच करेगी।