Edited By meena, Updated: 19 Dec, 2024 01:44 PM
अपने लाव लश्कर के साथ आज ईडी की टीम शहर के उद्योगपति और रुचि सोया के पूर्व मालिक राजेश शाहरा के...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में चौथे दिन फिर ईडी की कार्रवाई जारी है। अपने लाव लश्कर के साथ आज ईडी की टीम शहर के उद्योगपति और रुचि सोया के पूर्व मालिक राजेश शाहरा के घर पहुंची है। सुबह भोपाल में कार्रवाई के बाद इंदौर में छापेमारी की है।
ईडी की टीम 2021 में 58 करोड़ रुपए के लोन घोटाले के विरुद्ध जांच कर रही है। जिसमें उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। इससे पहले कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष विशाल गोलू अग्निहोत्री के घर कल शाम को ही कार्रवाई खत्म हुई थी।