Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Sep, 2024 12:08 PM
मुरैना जिले में अज्ञात कारणों के चलते अचानक पिकअप वाहन में भीषण आग लग गई
मुरैना। (रोहित शर्मा): मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अज्ञात कारणों के चलते अचानक पिकअप वाहन में भीषण आग लग गई, आपको बता दें कि पिकअप वाहन सवारी लेकर सबलगढ़ से मुरैना की तरफ आ रही थी। पिकअप में अचानक आग लगने से सवारी में अफरा - तफरी मच गई घटना की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई थी और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
लेकिन जब तक पिकअप वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गई, यह घटना कैलारस थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 552 की है। आपको बता दें की घटना नेपरी गांव की है। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह घटना रविवार रात की है।