Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Nov, 2024 05:39 PM
डबरा में थोक फल और सब्जी मंडी में शुक्रवार की सुबह लगभग 4:00 बजे भीषण आग लग गई
डबरा। (भारत रावत): मध्य प्रदेश के डबरा में थोक फल और सब्जी मंडी में शुक्रवार की सुबह लगभग 4:00 बजे भीषण आग लग गई, जो आतिशबाजी बाजार से कुछ ही कदमों की दूरी पर भड़की। इस आगजनी में फलों के विक्रेता चंद्रभान सिसोदिया और अनिल साहू की दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं। दुकानों में रखे फल के कार्टून, बारदाना, और एक स्कूटी भी इस हादसे में जलकर राख हो गई। आग से अनुमानित 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन आगजनी के दौरान स्थानीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। मंडी परिसर में ही संचालित अस्थाई आतिशबाजी बाजार में फायर ब्रिगेड की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी। आग किन कारणों के चलते लगी इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है।