Edited By meena, Updated: 20 Nov, 2024 05:43 PM
इंदौर पुलिस ने एक बड़ी ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश करते हुए गुजरात की अंतरराज्यीय गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर पुलिस ने एक बड़ी ऑनलाइन ठगी का पर्दाफाश करते हुए गुजरात की अंतरराज्यीय गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग फर्जी “डिजिटल अरेस्ट“ के जरिए लोगों को डराकर ठगी करती थी। गिरोह ने 71 वर्षीय रिटायर्ड व्यक्ति से 40 लाख 70 हजार रुपये ठगे थे। पुलिस ने अब तक इस मामले से जुड़े 23 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
यह गैंग फर्जी सुप्रीम कोर्ट के आदेश और दस्तावेजों का उपयोग कर लोगों को डराती थी। कॉल पर खुद को पुलिस या सीबीआई अधिकारी बताकर ठगी करती थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। मामले में पीड़ित ने बताया था कि आरोपियों ने उन्हें फोन कर कहा कि मेरे नाम पर केस दर्ज है और पुलिस मुझे गिरफ्तार करने आएगी। डर के मारे बुजुर्ग ने बात मानकर 40 लाख से अधिक रकम उनके बताए खाते में जमा कर दी। बाद में समझ आया कि यह सब फ्रॉड था।
इस मामले एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बुधवार को बताया कि तकनीकी जांच और प्रभावी कार्रवाई के बाद क्राइम ब्रांच ने गुजरात से हिम्मत और अतुल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने ठगी के लिए गैंग को बैंक खाते उपलब्ध कराने की बात स्वीकार की है। मामले में और भी कई जानकारियां जुटाई जा रही हैं। गैंग रोजाना कई लोगों को कॉल कर खुद को अधिकारी बताकर ठगने का काम करती थी। बहरहाल पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर अन्य मामलों की जांच कर रही है।