Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Nov, 2024 03:36 PM
श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के लिए निकाली जा रही कलश यात्रा के दौरान एक दुखद हादसा हुआ है
डबरा। (भरत रावत): श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन के लिए निकाली जा रही कलश यात्रा के दौरान एक दुखद हादसा हुआ है, जिसमें ढीमर मोहल्ला निवासी ध्रुव बैस की मौत हो गई। ठाकुर बाबा मंदिर से शुरू हुई यह कलश यात्रा मंगल रोड़ स्थित भागवत कथा स्थल की ओर जा रही थी। जैसे ही यात्रा सांई बीरबल दास आश्रम के पास पहुंची, बग्गी के रथ में उलझी एक बिजली की केबल छत की दीवार पर रखे सीमेंट पिलर में फंस गई।
अचानक झटका लगने से भारी सीमेंट पिलर नीचे गिर गया और वहां खड़े ध्रुव बैस पर जा गिरा। घटना के बाद लोगों ने ध्रुव को तुरंत रामगढ़ पुल के पास एसआरएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने शव को निगरानी में लेते हुए पंचनामा तैयार किया और मामला दर्ज किया है।हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि यात्रा के दौरान बिजली की केबलों और अन्य खतरों को लेकर सावधानी नहीं बरती गई, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। घटना ने आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।