Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Jan, 2026 07:47 PM

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुख्यमंत्री घोड़े पर सवार होकर कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे, तभी अचानक उनका संतुलन बिगड़ा और वे नीचे गिर पड़े।
उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में आयोजित राहगीरी आनंदोत्सव के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव घुड़सवारी के दौरान अचानक असंतुलित होकर घोड़े से नीचे गिर पड़े। घटना इतनी अप्रत्याशित थी कि कुछ पलों के लिए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोग और प्रशासनिक अमला सकते में आ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुख्यमंत्री घोड़े पर सवार होकर कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे, तभी अचानक उनका संतुलन बिगड़ा और वे नीचे गिर पड़े। हालांकि, मुख्यमंत्री के साथ तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत स्थिति संभाली और सीएम को सुरक्षित उठाया।
राहत की बात यह रही कि मुख्यमंत्री को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई। घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूरी तरह स्वस्थ नजर आए और उन्होंने कार्यक्रम की अन्य गतिविधियों में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की मुस्तैदी को साबित किया, वहीं मुख्यमंत्री की सहजता और संयम ने उपस्थित जनसमूह को भी आश्वस्त किया।