Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Jan, 2026 06:14 PM

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता अंचल सोनकर के बेटे राजा सोनकर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
जबलपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता अंचल सोनकर के बेटे राजा सोनकर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि कांग्रेस की रैली के दौरान राजा सोनकर ने अपने मकान की बालकनी से पिस्टल लहराकर रैली की ओर इशारा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
यह मामला बेलबाग थाना क्षेत्र का है। दरअसल, दो दिन पहले बेलगाम अपराधों को लेकर कांग्रेस ने ‘हल्ला बोल’ रैली निकाली थी। यह रैली पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में ब्यौहारबाग क्षेत्र से निकाली गई थी। रैली के दौरान ही बालकनी से पिस्टल लहराने का वीडियो सामने आया, जिसे लेकर कांग्रेस ने गंभीर आपत्ति जताई।
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि अवैध हथियार लहराकर रैली में शामिल कार्यकर्ताओं को डराने और धमकाने की कोशिश की गई। इसके बाद कांग्रेस प्रतिनिधियों ने वायरल वीडियो पुलिस को सौंपते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
मामले की जांच के बाद बेलबाग थाना पुलिस ने वीडियो को प्रथम दृष्टया सही मानते हुए आरोपी राजा सोनकर के खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।