JCI डबरा का 9वां स्थापना एवं भव्य शपथ ग्रहण समारोह, हिमांशु गुप्ता बने नए अध्यक्ष

Edited By meena, Updated: 27 Jan, 2026 11:18 AM

9th foundation and grand swearing in ceremony of jci dabra

जूनियर चैंबर इंटरनेशनल इंडिया (JCI) डबरा/जोन-6 का 9वां स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को होटल आनंदम में गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। समारोह में वर्ष 2025 की टीम...

डबरा (भरत रावत) : जूनियर चैंबर इंटरनेशनल इंडिया (JCI) डबरा/जोन-6 का 9वां स्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को होटल आनंदम में गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। समारोह में वर्ष 2025 की टीम से वर्ष 2026 की टीम को औपचारिक रूप से दायित्व सौंपे गए। कार्यक्रम में निर्वतमान अध्यक्ष तरुण गुप्ता ने अपने कार्यकाल का पूरा ब्यौरा उपस्थित अतिथियों व सदस्यों के समक्ष रखा और संगठन की गतिविधियों व उपलब्धियों की जानकारी दी।

PunjabKesari

समारोह के दौरान हिमांशु गुप्ता ने जेसीआई डबरा के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। अपने संबोधन में अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता ने कहा कि वे पिछले 8 वर्षों से जेसीआई संस्था में एक जिम्मेदार नागरिक की तरह ईमानदारी व निष्ठा से कार्य कर रहे हैं और आज उन्हें उसी परिश्रम का फल मिला है। उन्होंने संगठन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें इस दायित्व के योग्य समझा गया, इसके लिए वे सभी का धन्यवाद करते हैं।

हिमांशु गुप्ता ने कहा कि वे पूर्व अध्यक्षों से भी बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगे और संस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेंगे। उन्होंने अपने वक्तव्य का समापन “जय हिंद, जय भारत” के नारे के साथ किया।कार्यक्रम में जेसीआई के सभी सदस्यों के साथ उनके परिवारजन एवं बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हुए, जिससे समारोह और अधिक उल्लासपूर्ण बन गया। समारोह में उपस्थित मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने नई टीम को शुभकामनाएं दीं और संगठन के सामाजिक कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों के लिए सहभोज का आयोजन भी किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!