Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Jan, 2025 05:03 PM
छिंदवाड़ा में एक छात्रा ने किया सुसाइड
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में नाना - नानी के यहां पर रहकर पढ़ाई कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, छात्रा का शव घर के पीछे पेड़ पर लटका मिला है। छात्रा ने चुनरी से फंदा बनाया था। लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर 12 साल की बच्ची ने ये कदम क्यों उठाया।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि धरमटेकड़ी के लकड़ाई जम्होड़ी निवासी 12 वर्षीय प्राची पिता मंसाराम भलावी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसका शव घर के पीछे चुनरी के फंदे पर झूलते हुए मिला। प्राची यहां अपने नाना-नानी के यहां रहती और पढ़ाई करती थी। लेकिन उसने ये कदम क्यों उठाया? इसका पता नहीं चल पाया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका के पिता ने प्रेम विवाह कर लिया है, जिसके बाद छात्रा नाना नानी की यहां पर रहने आ गई थी। जबकि उसकी मां, मौसी और एक अन्य हत्या के एक मामले में जेल में बंद है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी वजह से उसने सुसाइड कर लिया होगा। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।