Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Jan, 2025 11:18 AM
शिवपुरी में डैम में मिला एक महिला का शव
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में डेढ़ साल के बच्चे को लेकर मायके से ससुराल जाने निकली महिला का शव डैम मिलने से सनसनी फैल गई। साथ ही मासूम की बॉडी पानी में मिली। महिला ने आत्महत्या की है, या घटनाक्रम कुछ और है इसको लेकर पुलिस अभी जांच कर रही है सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलेश बघेल नाम की महिला अपने डेढ़ साल के बेटे रियांश के साथ सोमवार की सुबह मायके से ससुराल जाने के लिए निकली थी।
लेकिन महिला ससुराल नहीं पहुंची, परिजनों ने जब महिला की तलाश की तो मंगलवार की सुबह डेढ़ साल के मासूम का शव मड़ीखेड़ा डेम के पास केचमेंट एरिया में भरे पानी में एसडीईआरएफ की टीम ने बरामद किया। बुधवार को कमलेश पत्नी भोलू बघेल का शव भी एसडीईआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है। पुलिस अभी आसपास लोगों से पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें कि कमलेश एक जनवरी को अपनी ससुराल पारागढ नरवर से अपने मायके शिवपुरी की दर्पण कालोनी में अपने डेढ़ साल के बेटे रियांश और तीन साल की बेटी रियाना के साथ आ गई थी। 1 जनवरी से महिला अपने मायके में रह रही थी। सोमवार को अचानक महिला अपने बेटे को लेकर ससुराल के लिए निकल गई, तभी से वह लापता हो गई थी। महिला की 7 साल पहले शादी हुई थी। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।