Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Aug, 2024 10:20 PM
दतिया जिले में एक 23 साल के युवक ने फांसी लगाकर रविवार को जान दे दी
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक 23 साल के युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी, युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें उसने लिखा कि मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं किसी का कोई दबाव नहीं है। मम्मी पापा मुझे माफ कर देना, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है यह घटना शनिवार देर शाम की है घटना गोराघाट थाना क्षेत्र में आने वाले पचोखरा गांव की है। युवक का नाम सुनील था और साड़ी का फंदा बनाकर उसने पंखे के कुंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जब मां कमरे में पहुंची तो युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिखा इसके बाद मां बेहोश हो गई, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस ने शव को नीचे उतरा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो एक सुसाइड नोट मिला है। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।