Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Aug, 2024 09:00 PM
दतिया जिले में जिगना थाना क्षेत्र में घर में घुसकर सोमवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में जिगना थाना क्षेत्र में घर में घुसकर सोमवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, आरोप है कि गांव के ही चार लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने चारों पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, चारों आरोपी अभी फरार हैं मौके से पुलिस को एक रायफल बंदूक भी मिली है जिसको जब्त कर लिया गया है घटना सोमवार की है।
इस घटना के पीछे पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उदगुवा गांव में कपिल दुबे अपने घर पर थे। तभी अचानक मनीष ,सोनू ,सुनील और अनिल उनके घर पर पहुंचे और कपिल को गोली मार दी।
जिसके बाद आरोपी फरार हो गए, गोली लगने से कपिल की मौके पर ही मौत हो गई है सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और जिगना थाना पुलिस का कहना है कि चारों आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है चारों की तलाश जारी है।