Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Aug, 2024 05:36 PM
खेत पर काम करते समय एक युवक को सांप ने काट लिया
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले तेंदुआ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को खेत पर काम करते समय एक युवक को सांप ने काट लिया परिजन उसको लेकर अस्पताल पहुंचे थे, यहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया लेकिन युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है।
युवक का नाम शिव कुमार था और अपने खेत में शिवकुमार टमाटर की फसल तैयार करने के लिए बांस काटने का काम कर रहा था तभी उसे जहरीले सांप ने काट लिया। परिजनों ने पहले युवक का उपचार गांव में ही कराया।लेकिन तबीयत में सुधार नहीं आया तो शिवकुमार को जिला अस्पताल फिर बाद में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
उपचार के दौरान शिव कुमार ने दम तोड़ दिया, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों का आरोप था कि पोस्टमार्टम जल्द कराया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ परिजनों की नाराजगी के बाद पुलिस ने शनिवार 11 बजे के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को शव सौंप दिया।