Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Dec, 2024 05:44 PM
मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं
इंदौर। (सचिन बहरानी): मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं, उन्होंने अधिकारियों को लगातार काम करने और इन विकास कार्यों पर नजर रखने की हिदायत भी दी है। इसी को लेकर आज प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन ने शुक्रवार को इंदौर पहुंचकर संभाग में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की,इस बैठक में संभाग के सभी प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए, इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह ने उन्हें संभाग के सभी जिलों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।
अपर मुख्य सचिव ने विकास कार्यों पर फोकस करते हुए समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कराये जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा शासन की योजना भी आम लोगों तक पहुंचे इसको लेकर भी विशेष निर्देश दिए है, अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन ने कहा यह बैठक,मैदानी स्तर के विकास कार्यों को जिला और राज्य स्तर के बीच बेहतर समन्वय के साथ समय-सीमा में क्रियान्वित करने में सहायक सिद्ध होगी।
इस बैठक के माध्यम से संभाग की कानून व्यवस्था को बनाए रखने पर भी गंभीरता से चर्चा की गई है, फिलहाल अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन ने इंदौर संभाग में चल रहे विकास कार्यों की गति पर संतुष्टि जताई है।