इंदौर में यूरेशियन एशियन ग्रुप की बैठक संपन्न, मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण रहा अहम् मुद्दा

Edited By meena, Updated: 29 Nov, 2024 07:59 PM

eurasian asian group meeting concluded in indore

यूरेशियन समूह की 41वीं प्लेनरी बैठक भारत में शुक्रवार को समाप्त हुई...

इंदौर (सचिन बहरानी) : यूरेशियन समूह की 41वीं प्लेनरी बैठक भारत में शुक्रवार को समाप्त हुई। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित "यूरेशियन एशियन ग्रुप" की बैठक मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण के मुद्दों पर आधारित थी। रोसफिन मॉनिटरिंग के निदेशक यूरी चाइखानिन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में 15 से ज्यादा देशों के करीब 250 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

PunjabKesari
कार्यक्रम के समापन अवसर पर रोसफिन मॉनिटरिंग के निदेशक यूरी चाइखानिन ने बताया कि भारत ने एफएटीएफ आवश्यकताओं के साथ उच्च स्तर के तकनीकी अनुपालन को प्राप्त कर लिया है। केंद्रीय वित्त अतिरिक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने बताया कि, बैठक के दौरान कई विषयों पर चर्चा हुई है। फिनटेक की जानकारी देते हुए कहा, "सीएफटी के चैलेंज को कैसे टैकल करना इस पर विस्तृत चर्चा की गई है। इसके अलावा आगे की जो रणनीति है उस पर भी काफी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। गौरतलब है कि, अब ईएजी प्लेनरी की 42वीं बैठक अगले वर्ष, 26 से 30 मई तक मास्को में आयोजित की जाएगी।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!