Edited By meena, Updated: 26 Aug, 2024 03:30 PM
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के एक गांव में बिजली का करंट लगने से मरे बंदर का लोगों ने पारंपरिक रूप से अंतिम संस्कार कर दिया...
राजगढ़ : मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के एक गांव में बिजली का करंट लगने से मरे बंदर का लोगों ने पारंपरिक रूप से अंतिम संस्कार कर दिया। गांव के सरपंच ने इसकी जानकारी दी। सरपंच ने बताया कि जिले के जीरापुर तहसील के तमोलिया गांव के लोगों ने रविवार को बंदर का अंतिम संस्कार करने से पहले शवयात्रा निकाली।
तमोलिया गांव के सरपंच हरिओम तोमर ने बताया कि बिजली का करंट लगने से बंदर की मौत हो गई, जिससे ग्रामीण भावुक थे और उन्होंने परंपरा के अनुसार उसका अंतिम संस्कार करने का फैसला किया। सबसे पहले बंदर की आरती की गई और फिर डीजे और ढोल की धुनों के साथ सारे गांव में शव यात्रा निकाली गई। गांव की गलियों से होते हुए यह शव यात्रा मुक्तिधाम पहुंची, जहां पर पूरे विधि-विधान के साथ बंदर का अंतिम संस्कार किया गया। गांव वालों ने आगे भी धार्मिक कार्यक्रम के तहत घाटा और नुक्ता आयोजित करने की योजना बनाई है, जिससे इस बंदर की आत्मा को शांति मिल सके।