नीमच में CRPF स्थापना दिवस समारोह की शोभा बढ़ाएंगे केंद्रीय गृहमंत्री, CM यादव भी रहेंगे साथ

Edited By meena, Updated: 16 Apr, 2025 05:59 PM

amit shah will grace the crpf foundation day celebrations in neemuch

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज और कल मध्यप्रदेश के नीमच के प्रवास पर रहेंगे...

नीमच (सिराज खान) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज और कल मध्यप्रदेश के नीमच के प्रवास पर रहेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 17 अप्रैल को नीमच स्थित CRPF के ग्रुप सेंटर में आयोजित CRPF दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।  यह आयोजन केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के 86वें स्थापना दिवस समारोह का हिस्सा है। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी उनके साथ रहेंगे। अमित शाह शाम लगभग सवा छह बजे CRPF ग्रुप सेंटर नीमच आएंगे। यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। उनके आगमन पर मुख्यमंत्री डॉ यादव नीमच हेलीपैड पर उनका औपचारिक स्वागत करेंगे। इस दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है और प्रशासन पूरी तरह सतकर् है। कल सुबह अमित शाह CRPF ‘राइजिंग डे' कार्यक्रम के तहत आयोजित परेड में हिस्सा लेंगे और सलामी लेंगे।

सीआरपीएफ दिवस प्रतिवर्ष 19 मार्च को मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन वर्ष 1950 में तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा बल को ध्वज प्रदान किया गया था। इस वर्ष परेड 17 अप्रैल को विस्तारित समारोहों के तहत आयोजित की जा रही है।

नीमच का ऐतिहासिक मूल्य भी इस अवसर पर विशेष महत्व रखता है। यहीं 27 जुलाई 1939 को ब्रिटिश शासनकाल में 'क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस' की स्थापना की गई थी, जिसे स्वतंत्रता के पश्चात 28 दिसंबर 1949 को देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने “सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ)” नाम दिया। सीआरपीएफ ने देशी रियासतों के एकीकरण से लेकर आंतरिक सुरक्षा, उग्रवाद-आतंकवाद विरोधी अभियानों, अंतर्राष्ट्रीय शांति स्थापना, वीआईपी सुरक्षा और आपदा प्रबंधन तक अनेक मोर्चों पर सशक्त भूमिका निभाई है। आज यह विश्व का सबसे बड़ा और सुसज्जित अर्धसैनिक बल है।

मुख्य समारोह से पूर्व 15 अप्रैल को महानिदेशक परेड आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व सीआरपीएफ के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने किया। 17 अप्रैल को होने वाले भव्य समारोह में सीआरपीएफ की आठ टुकड़ियों द्वारा परेड की जाएगी। इसके बाद गृहमंत्री वीरता पदकों के लिए चयनित सीआरपीएफ कर्मियों को gallantry medals प्रदान करेंगे। CoBRA, RAF, Valley QAT और डॉग स्क्वॉड जैसी इकाइयों द्वारा विशेष प्रदर्शन प्रस्तुत किए जाएंगे।

गृहमंत्री 'शहीद स्थल' पर बल के वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उसके उपरांत शहीदों के परिवारों, परेड कमांडरों और जवानों के साथ वार्तालाप करेंगे। सीआरपीएफ के नीमच परिसर में वर्तमान में केंद्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय (CTC), रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र (RTC), ग्रुप केंद्र, रेंज कार्यालय, संयुक्त अस्पताल, प्रथम बटालियन एवं 4 सिगनल बटालियन कार्यरत हैं, जहां प्रशिक्षण से लेकर प्रशासनिक और परिचालन कार्यों तक, विविध गतिविधियां संचालित होती हैं। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित प्रदेश के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!