Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Sep, 2024 03:32 PM
जामगोद के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित हुआ और सड़क किनारे फलों के ठेले में घुस गया
देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में जामगोद के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित हुआ और सड़क किनारे फलों के ठेले में घुस गया घटना गुरुवार की है। इस हादसे में फलों का ठेला संचालित करने वाले बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई है, बुजुर्ग का पोस्टमार्टम शुक्रवार को जिला अस्पताल में किया गया ,इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम गोकुलदास है और वह खटांबा दुर्गा नगर जामगोद के पास कई वर्षों से फल का ठेला लगा रहा था।
जामगोद के पास एक इंदौर से भोपाल की तरफ जा रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित हुआ और फल के ठेले और बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार कर सड़क किनारे खांती में पलट गया, इस हादसे में गोकुलदास की मौत हो गई। जबकि पिकअप वाहन में बैठे दो युवक घायल हो गए हैं, जो प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर चले गए बुजुर्ग का शुक्रवार को अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।