Edited By Himansh sharma, Updated: 15 Dec, 2024 03:04 PM
बैतूल जिले में शनिवार की रात को एक ढाबे पर दो पक्षों में विवाद हो गया,
बैतूल। (रामकिशोर पवार): मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शनिवार की रात को एक ढाबे पर दो पक्षों में विवाद हो गया, आपको बता दें की चाकूबाजी में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है, यह घटना झल्लार की है दो लोग घायल हुए हैं। चाकूबाजी की वारदात को तीन आदतन अपराधियों ने अंजाम दिया है दोनों पक्षों में ढाबे पर खाना खाने के दौरान विवाद हुआ था। मृतक विनोद दोस्तों के साथ ढाबे पर खाना खाने गया था इसी दौरान तीनों बदमाशों से उसका विवाद हो गया।
बदमाशों ने विनोद सहित उसके दोस्तों पर चाकू से हमला कर दिया विनोद धुर्वे की अस्पताल में मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस अभी आरोपियों की तलाश कर रही है। इस घटना की सूचना पर झल्लार पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच धक्का लगने को लेकर विवाद हुआ था।