Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Dec, 2024 03:07 PM
शराब लेने पहुंचे दो पक्षों में विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी हो गई।
खैरागढ़। ( हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में शराब की दुकान में उस समय हड़कंप मच गया जब शराब लेने पहुंचे दो पक्षों में विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी हो गई। दरअसल ग्राम दैहान निवासी संजय वर्मा शराब लेने खैरागढ़ के शराब दुकान पहुंचे थे, तभी वहां उनका किसी से विवाद हो गया और अज्ञात युवक ने उन्हें चाकू मार दिया।
जिससे संजय वर्मा बुरी तरह से घायल हो गया, वहां मौजूद लोगों ने 112 की मदद से संजय को सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। इस मामले में एक नाबालिग को पुलिस ने पकड़ लिया है।