CISF का 54 वां स्थापना दिवस, जवानों ने भव्य परेड व हैरतअंगेज कारनामों का किया प्रदर्शन

Edited By meena, Updated: 10 Mar, 2023 03:49 PM

barwah cisf s 54th foundation day

आरटीसी बड़वाह में आज सीआईएसएफ की स्थापना के 54 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया गया

खरगोन/बड़वाह(वाजिद खान): आरटीसी बड़वाह में आज सीआईएसएफ की स्थापना के 54 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, भारतीय प्रशासनिक सेवा, जिला दंडाधिकारी खरगोन मुख्य अतिथि रहे। इस कार्यकम के दौरान भव्य परेड का आयोजन किया गया जिसमें परेड कमांडर की भूमिका अक्षय उपाध्याय सहायक कमांडेंट क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह द्वारा निभाई गई। उसके उपरान्त रोमांचित करने वाले प्रदर्शन प्रस्तुत किए गए।

PunjabKesari

मुख्य अतिथि कलेक्टर,खरगोन ने अपने संबोधन में सभी बल सदस्यों को सीआईएसएफ के 54 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर शुभकमानएं दी गई। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आपके बीच आकर मुझे अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है। आज का यह समारोह सीआईएसफ के बल सदस्यों के कठिन परिश्रम राष्ट्र के प्रति समर्पण और उच्च कोटि का अनुशासन का सूचक है। मैं आज इस समारोह में बहुत प्रसन्न हूं। यह इस बात को दर्शाता है कि सीआईएसफ का प्रशिक्षण का स्तर काफी ऊंचा है। आप सभी को इस बात का गर्व होना चाहिए कि आपको केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सदस्य के रूप में देश सेवा का सुनहरा अवसर मिला है। जो तकनीकी रूप से समृद्ध तथा ऊर्जावान बल है।

PunjabKesari

आज हमारा देश काफी तेजी से आर्थिक प्रगति पर कर रहा है एवं विश्व पटल पर एक बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है। विकास तथा निवेश बढ़ाने के लिए सुरक्षित वातावरण एक प्रथम एवं प्रमुख आवश्यकता है। सीआईएसफ के बल सदस्य अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान दिव्यांग व्यक्तियों आगंतुकों स्टाफ के प्रति सुरक्षा के साथ समझौता किए बिना अधिक संवेदनशीलता से कर्तव्य निभाते हैं। इस बल एवं इसके सदस्यों ने अपनी मेहनत लगन एवं कार्यकुशलता से ऐसा नाम कमाया है जो आप में एक मिसाल है।

PunjabKesari

आज हमारा देश आतंकवाद एवं नक्सलवाद जैसी गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों में जम्मू-कश्मीर उत्तर-पूर्वी राज्यों तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जैसे झारखंड, मध्य प्रदेश, उड़ीसा आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि में भी अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहा है। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा अंत में उन्हें सभी को यह स्थापना दिवस की हार्दिक शुभ बधाई दी गई तथा सभी की सफलता एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस कार्यक्रम के दौरान बड़वाह से आए नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, बीएस. क्लेश एसडीएम बड़वाह, रुचि आनंद वरिष्ठ कमांडेंट, एमआई रहमान वरिष्ठ कमांडेंट, ईला चंद्र पांडेय कमांडेंट व अन्य सभी अधिकारीगण व बल सदस्य मौजूद रहे।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!