Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Dec, 2024 12:30 PM
खंडवा जिले में वन विभाग की हजारों एकड़ जमीन पर माफिया का कब्जा है।
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में वन विभाग की हजारों एकड़ जमीन पर माफिया का कब्जा है। जंगल माफिया की बेदखली को लेकर लगातार प्रयास हो रहे थे। गुरुवार को फॉरेस्ट अमले ने फिर से बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर जंगल की ओर कूच किया। जिस में पुलिस ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ 500 जवान और 40 जेसीबी मशीनों के साथ अतिक्रमण क्षेत्र में दबिश दी। मशीनों से कब्जाई जमीन में खंती खोदने की कार्रवाई की जा रही है।
गुडी रेंज के नाहरमाल, हीरापुर गांव में वन विभाग ने कार्रवाई का प्लान बनाया है। यहां वन विभाग की 7 हजार एकड़ जमीन पर खेती हो रही है। यहां माफिया ने जंगल तोड़कर खेत तैयार कर लिए हैं। करीब 4 साल से फसल की बोवनी कर रहे हैं। पहले भी कार्रवाई के लिए दबिश दी गई थी, इस दौरान अतिक्रमणकारी हमलावर हो गए थे। आपको बता दें कि इसी महीने कार्रवाई के दौरान दो वनकर्मी घायल हो गए थे।