Edited By meena, Updated: 20 Dec, 2024 08:09 PM
बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम की है और बड़ा हादसा टल गया...
बीजापुर : बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम की है और बड़ा हादसा टल गया। नक्सलियों ने जवानों के वाहनों को निशाना बनाने के लिए सड़क पर सीरियल बारूदी सुरंग बिछा रखा था। इससे पहले की जवान इनकी चपेट में आते CRPF 199 बटालियन के जवानों ने बारूदी सुरंग को खोजकर बम को सड़क पर ही ब्लास्ट कर नष्ट कर किया।
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने कायराना हरकत करते हुए मुडवेंदी CRPF कैंप के पास सड़क पर बारूदी सुरंग बिछाया था। लेकिन CRPF 199 बटालियन के जवानों की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टल गया। CRPF के जवानों ने 5-5 किलोग्राम के 5 बमों को बरामद कर नष्ट किया। बमों के नष्ट करने के दौरान इतने खतरनाक ब्लास्ट हुए कि किसी का भी दिल दहल जाए।