Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Dec, 2024 04:10 PM
मधुसूदनगढ़ कस्बे में नगर परिषद उपाध्यक्ष द्वारा संचालित पेट्रोल पंप के मुनीम से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।
गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले के मधुसूदनगढ़ कस्बे में नगर परिषद उपाध्यक्ष द्वारा संचालित पेट्रोल पंप के मुनीम से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। जानकारी सामने आई है कि शुक्रवार रात लगभग 9 बजे मधुसूदनगढ़ में संचालित बीपीसीएल पेट्रोल पंप पर काम करने वाले मुनीम पवन खंडेलवाल लगभग 5 लाख रुपए से भरा बैग लेकर अपने घर की ओर जा रहा था।
इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाश उसके पीछे चल रहे थे मौका पाकर बदमाशों ने मुनीम के हाथ से बैग छीन लिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें मुनीम बदमाशों का पीछा करते हुए दिखाई दे रहा है। वारदात के तत्काल बाद मुनीम ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद से पुलिस टीम सक्रिय हो गई है और बाइक सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है। पेट्रोल पंप मधुसूदनगढ़ नगर परिषद उपाध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के नेता कौशलेंद्र अग्रवाल का है।