वन नेशन वन इलेक्शन पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल बोले- PM मोदी के ऐतिहासिक कामों में से एक होगा

Edited By meena, Updated: 17 Dec, 2024 04:02 PM

deputy cm rajendra shukla s statement on one nation one election

आज संसद के शीतकालीन सत्र में वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को चर्चा और पारित किए जाने को लेकर मतदान हो रहा है...

भोपाल : आज संसद के शीतकालीन सत्र में वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को चर्चा और पारित किए जाने को लेकर मतदान हो रहा है। इसे लेकर मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने लंबे समय तक वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर लोगों के मन में भावना थी। पांचों साल मशीनरी और तंत्र चुनाव में ही फंसा रहता है। जिससे देश का विकास पूरी तरह से नहीं हो पाता है। लंबे समय से यह मांग उठ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई ऐतिहासिक काम किए हैं यह भी उनमें से एक होगा।

विधानसभा में कांग्रेस के कर्ज को लेकर प्रदर्शन पर सियासत गर्माने और कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि सरकार नियमों के अनुसार कर्ज ले रही है। भाजपा की सरकार में वित्तीय प्रबंधन बेहतर हुआ है।

पार्वती-काली सिंध-चंबल लिंक परियोजना का भूमिपूजन पर कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है। जयपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ कर रहे हैं। 25 तारीख को केन बेतवा का शुभारंभ करेंगे। मध्य प्रदेश में 16 लाख हेक्टर सिंचाई का पानी पहुंचाएगी।

हमीदिया में आउटसोर्स कर्मचारियों के प्रदर्शन पर कहा कि कुछ ही दिनों पहले 300 नए आउटसोर्स कर्मचारी को नियुक्ति दी गई है। जिससे उनकी परेशानी कम हुई है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!