सेंट्रल जेल में बंद मुस्लिम कैदियों को बड़ा झटका, ईद पर परिजनों से नहीं कर सकेंगे खुली मुलाकात
Edited By meena, Updated: 27 Mar, 2025 02:09 PM

रमजान से पहले भोपाल सेंट्रल जेल में सजा काट रहे कैदियों को बड़ा झटका लगा है...
भोपाल (इजहार हसन) : रमजान से पहले भोपाल सेंट्रल जेल में सजा काट रहे कैदियों को बड़ा झटका लगा है। जेल प्रबंधन ने ईद पर जेल में बंद कैदियों से परिजनों की मुलाकात पर रोक लगा दी है। जी हां ईद के पाक मौके पर परिजनों जेल में बंद कैदियों से खुली मुलाकात नहीं कर पाएंगे। इसके लिए जेल की दीवार पर बकायदा नोटिस लगाया गया है।
दरअसल, भोपाल सेंट्रल जेल की तरफ से जेल के दीवार पर एक नोटिस लगाया है। जिसमें लिखा है कि ईद पर होने वाली खुली मुलाकात बंद रहेगी। लेकिन सामान्य मुलाकात दी जाएगी। बता दें कि सेंट्रल जेल में हर साल राखी और ईद पर खुली मिलाई का प्रावधान होता है। सेंट्रल जेल में साढ़े तीन हजार से ज्यादा कैदी बंद हैं।

जेल प्रबंधन ने इस फैसले की वजह बताते हुए कहा कि भोपाल सेंट्रल जेल के अंदर निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे आने-जाने वालों को असुविधा होगी। इसलिए प्रबंधन ने यह फैसला लिया है।