Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Mar, 2025 02:05 PM

भोपाल में एक लड़की ने किया सुसाइड
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में इंजीनियरिंग कर रही एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा लिया और सुसाइड कर लिया है। यह घटना गुरुवार की है, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एक युवक की प्रताड़ना से युवती परेशान थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। युवती का नाम साक्षी था जो कुटीर नगर में रहती थी।
वह निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। गुरुवार को साक्षी ने जहरीला पदार्थ खा लिया, उसकी तबीयत बिगड़ी तो छात्रा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।