Edited By meena, Updated: 22 Aug, 2024 07:06 PM
इंदौर के रविंद्र नाथ गृह में आज भारतीय जनता पार्टी की बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला रविंद्र नाट्य गृह में ...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के रविंद्र नाथ गृह में आज भारतीय जनता पार्टी की बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला रविंद्र नाट्य गृह में आयोजित की गई। बीजेपी की कार्यशाला में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भाजपा प्रदेश प्रभारी इंदौर के विधायक सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यशाला में बीजेपी की रीति, नीति और सिद्धांत के बारे में चर्चा की गई। आगामी दिनों में बीजेपी पार्टी द्वारा ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने का अभियान शुरू किया गया है।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर में 5 लाख से बढ़कर 8 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इंदौर में ज्यादा से ज्यादा बीजेपी सदस्यता बनाने में भी इंदौर नंबर वन साबित होगा।