BJP पार्षदों के विवाद ने पकड़ा तूल, सिंधी समाज ने MIC मेंबर के खिलाफ कार्रवाई की मांग, पार्षद कालरा ने दी इस्तीफा की धमकी
Edited By meena, Updated: 07 Jan, 2025 07:44 PM

इंदौर में भाजपा के दो पार्षदों के बीच चल रहे विवाद ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के विरोध में आज बड़ी संख्या...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में भाजपा के दो पार्षदों के बीच चल रहे विवाद ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के विरोध में आज बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग हाथों में तख्तियां लेकर भाजपा कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। समाज के लोगों ने भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हुए हमले और अभद्रता के खिलाफ नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे को शिकायत की और ज्ञापन सौंपकर एमआईसी जीतू यादव को पद से हटाने और सख्त कारवाई की मांग की है।
भाजपा पार्षद कमलेश कालरा ने जीतू यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर जीतू यादव के खिलाफ पुलिस और भाजपा संगठन ने कोई सख्त एक्शन नहीं लिया तो वे परिवार के साथ सामूहिक आत्महत्या कर लेंगे।

भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने भी एमआईसी सदस्य जीतू यादव के द्वारा की गई इस तरह की करतूत की निंदा की है। गौरव रणदिवे ने सिंधी समाज के लोगों को आश्वासन दिया है कि दो दिनों के भीतर संगठन इस मामले में एक्शन लेगा और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के विरोध में आज सिन्धी समाज के लोगों ने अपना व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रखा है।