ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें...नरेंद्र सलूजा के निधन पर कमलनाथ की भावुक पोस्ट

Edited By meena, Updated: 30 Apr, 2025 07:06 PM

kamal nath s emotional post on the death of narendra saluja

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है...

भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा के असामयिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं है।

बता दें कि बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। वे दो दिन पहले शादी समारोह में शामिल होने के लिए सीहोर पहुंचे थे। जहां उनके सीने में दर्द हुआ था। उन्होंने इसे नार्मल गैस समस्या समझ कर नजर अंदाज कर दिया। इसके बाद दोपहर शादी से लौटने के बाद इंदौर के रानीबाग स्थित निवास पर दर्द ज्यादा बढ़ गई और उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी आकस्मिक निधन से भाजपा पार्टी में शोक की लहर है।

बता दें कि नरेंद्र सलूजा पहले कांग्रेस में पूर्व सीएम कमलनाथ के मीडिया समन्वयक थे। इंदौर में तीन साल पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी के सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ वे इंदौर के गुरुद्वारे गए थे। वहां कमलनाथ का विरोध हुआ। इस घटना से कमलनाथ सलूजा से नाराज हो गए। इसके बाद सलूजा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा ने सलूजा को प्रदेश प्रवक्ता बना दिया और वे काफी सक्रिय नेता थे। 

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!