Edited By meena, Updated: 17 Apr, 2025 07:45 PM

मध्य प्रदेश की BJP विधायक उषा ठाकुर का एक बड़ा बयान तेजी से वायरल हो रहा है...
इंदौर/महू (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश की BJP विधायक उषा ठाकुर का एक बड़ा बयान तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने महू के पास ग्राम हासलपुर में एक आयोजन के दौरान मंच से लोकतंत्र को लेकर अपना एक बयान दिया है। मंच से बोलते हुए उन्होंने वोट बेचने वालों पर सीधा हमला करते हुए कहा कि 'जो लोग वोट के बदले पैसे-साड़ियां-दारू लेते हैं, वो पक्के अगले जन्म में जानवर बनेंगे। उषा ठाकुर ने दावा किया कि 'मेरी भगवान से सीधी बातचीत होती है, जो ये काम करेगा वो उसका फल भोगेगा।'
उषा ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र बहुत महत्वपूर्ण है। हजार, पांच सौ रुपए वोट बेच कर इससे किसी का काम चलने वाला नहीं है। राष्ट्र बहुत ऊपर है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम सबको काम करना है। भाजपा ने लाड़ली बहना, किसान सम्मान निधी जैसी योजना से हजारों रुपए खाते में आते हैं, उसके बाद भी हजार पांच सौ रुपए में वोट बिक जाए उसके लिए इंसान के लिए डूब मरने की बात है। मैं तो बहुत खराब बात कहती हूं जिसके लिए दादा टोकते है कि दीदी इतना बुरा मत बोला कर ..तो मैंने कहा सच तो कहना पड़ेगा। लोकतंत्र में हम वोट डालने जाते हैं। कोई देखता है क्या आप अकेले होते हैं और परमात्मा होते हैं और किसी ने कुछ ले भी लिया हो तो अपना ईमान मत गंवाओं। वोट बस भाजपा को करें जो राष्ट्र धर्म की सेवा कर रही है। जिसने बेईमानी करी, गिलास धारी के पैसे लेकर, साड़ियां लेकर, दारु लेकर जो तटस्ट हुए वह सब अपनी डायरी में लिख लेना पक्का अगले जन्म में भेड़, बकरी, ऊंट, कुत्ते बनेंगे। जो लोकतंत्र बेचेगा यही बनेगा। पक्का भगवान से मेरी सीधी बातचीत है। भरोसा रखना मेरी बात एकदम ठीक है।