Edited By meena, Updated: 09 Sep, 2024 03:53 PM
बैलाडिला किरंदुल एनएमडीसी लौह अयस्क की खदान क्रमांक 11 सी से तेज बारिश के पानी के साथ लोहचुर्ण बहकर लोगों के घरों में घुस गया है
दंतेवाड़ा (आजाद सक्सेना) : बैलाडिला किरंदुल एनएमडीसी लौह अयस्क की खदान क्रमांक 11 सी से तेज बारिश के पानी के साथ लोहचुर्ण बहकर लोगों के घरों में घुस गया है। इससे सैकड़ों घर बर्बाद जो गए है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। ये तबाही जब से बारिश शुरू हुई है तब से है। रात फिर से तेज़ बारिश की वजह से पहाड़ियों से पानी के साथ लोगों के घर में घुसा जिसके बाद पीड़ितों ने एनएमडीसी परियोजना महाप्रबंधक के कार्यालय का घेराव कर दिया। सीआईएसएफ चेक पोस्ट में जवानों के साथ झूमा झटकी भी हुई।
पीड़ितों का कहना है कि एनएमडीसी ने पहले जो बाढ़ आई उसका नुकसान का मुआवजा नहीं दिया जिसमें हमारा सब कुछ बह गया अब फिर से खदानों से पानी छोड़ दिया गया है। एनएमडीसी अपने पानी का रास्ता बदले।