Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Jan, 2025 07:17 PM
निवाड़ी में एक चोर को लोगों ने पकड़ा
निवाड़ी। (कृष्ण कांत बिरथरे): मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में चोर को चोरी करते हुए लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया, मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़े गए चोर की जमकर पिटाई की है, मौके से टैक्सी में रखा चोरी का सामान भी लोगों ने बरामद कर लिया है, चोर को पकड़कर स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के टीकमगढ़ रोड़ की यह घटना है, वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है की एक चोर को गिरफ्तार किया गया है और उसके कब्जे से ट्रैक्टर के दो सेल्फ जब्त किए गए हैं और एक उसका साथी मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है और उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।