Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Aug, 2024 02:00 PM
भिंड जिले में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की पत्नी को गोली मार दी
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की पत्नी को गोली मार दी, घटना धौरका गांव की है गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बरासो थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजीव बघेल अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा था, जेठानी से मारपीट होते देख संजीव के छोटे भाई की पत्नी ने इसका विरोध कर दिया जिसके बाद संजीव अवैध हथियार लाया और अपने छोटे भाई की पत्नी श्रीदेवी पर गोली चला दी।
कट्टे से निकली गोली महिला के पेट को टच करते हुए निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई तत्काल महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद महिला को ग्वालियर रेफर किया गया महिला के बयानों के आधार पर आरोपी पर पुलिस ने जान से मारने के प्रयास की धारा में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।