Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Jan, 2025 06:24 PM
दतिया में एक महिला पर फायरिंग
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में रतनगढ़ माता के दर्शन करने के लिए जा रही भाजपा नेता पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पैर में गोली लगने से महिला मोर्चा उपाध्यक्ष नीतू विश्वकर्मा घायल हो गईं हैं। तत्काल परिजन उनको अस्पताल लेकर पहुंचे। इंदरगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है। नीतू दहेज हत्या के केस में कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आई हैं।
महिला मोर्चा उपाध्यक्ष नीतू , दतिया से रतनगढ़ माता मंदिर के लिए निकली थीं। अचानक उन पर फायरिंग हो गई, गोली सीधे पैर में जाकर लगी। घायल भाजपा नेत्री को लेकर परिजन इंदरगढ़ अस्पताल पहुंचे, महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया l नीतू विश्वकर्मा ने 5 लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है। इंदरगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
नीतू का कहना है कि 9 जुलाई को उसके बड़े भाई प्रहलाद की पत्नी सिमरन ने फांसी लगा ली थी, जिसे लेकर सिमरन के मायके पक्ष ने मामला दर्ज कराया था उनका आरोप था कि मेरी प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठाया था ,इसी रंजिश के चलते सिमरन के परिजनों ने और दो अज्ञात लोगों ने रास्ता रोककर हमला किया है।