Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Jan, 2026 10:08 PM

जिले के धामनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरसोदिया में सोमवार दोपहर धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर पर जमीन विवाद को लेकर हमला कर दिया गया।
धार। जिले के धामनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरसोदिया में सोमवार दोपहर धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर पर जमीन विवाद को लेकर हमला कर दिया गया। हमले में विधायक के सिर में गंभीर चोट आई है, जिससे खून बहने लगा।
जानकारी के अनुसार, विधायक ठाकुर दोपहर करीब 12 बजे फोरलेन के पास स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पीछे अपने खेत में चल रहे कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनके साथ नारायण सिंगार, नवदीप निंगवाल और गनमैन कैलाश पवार मौजूद थे। इसी दौरान खेत के पड़ोसियों ने जमीन को अपनी बताते हुए विवाद शुरू कर दिया।
गालियां, धमकी और पत्थर से हमला
विधायक का आरोप है कि पड़ोसी प्रिंस उर्फ पिंटू, गेंदाबाई पति संतोष गिरवाल और रंजू पति शंकर गिरवाल मौके पर पहुंचे और अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। विवाद बढ़ने पर प्रिंस ने पत्थर उठाकर विधायक के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने थप्पड़-मुक्कों से भी मारपीट की।
अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद विधायक के साथियों ने बीच-बचाव कर उन्हें गंभीर हालत में शासकीय अस्पताल धामनोद पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
धामनोद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296(ए), 109 और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।