Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Sep, 2024 12:57 PM
छिंदवाड़ा जिले में एक शख्स ने नाबालिग दामाद पर चाकू से हमला कर दिया
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक शख्स ने नाबालिग दामाद पर चाकू से हमला कर दिया, घायल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है, बताया जा रहा है की बेटी की लव मैरिज से पिता नाराज था घटना रविवार देर रात की है यह घटना बढ़िया लाइन चांदामेटा की है। योगेश नाम का युवक घर पर बैठा हुआ था तभी अचानक उसका ससुर और साला उसके घर पर पहुंच गए, योगेश को घर से बाहर बुलाया जैसे ही योगेश घर से बाहर आया उस पर चाकू से हमला कर दिया गया। इस दौरान योगेश की पत्नी भी घर पर थी शोर सुनकर पड़ोसियों ने आरोपी ससुर को पकड़ लिया।
लेकिन नाबालिग मौके से भाग गया पड़ोसियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। घायल को परासिया के अस्पताल ले जाया गया यहां पर डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि योगेश ने आरोपी की बेटी से अगस्त 2024 में लव मैरिज की थी और दोनों घर से चले गए थे दोनों एक ही समाज के हैं। आरोपी पिता बेटी की शादी से नाराज था आरोपी का कहना था कि उसने जिस बेटी को पढ़ाया लिखाया बड़ा किया उसने परिवार वालों की सहमति के बिना ही शादी कर ली थी।