Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Jan, 2025 11:54 AM
शहडोल में ट्रक कटवाने का मामला आया सामने
शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के ओपीएम अमलाई ईटाभट्ठा निवासी आसिफ खान ने एक वर्ष पहले एक 12 चकिया ट्रक का अपने परिचित पिंटू उर्फ शंभूनाथ मिश्रा से 6 लाख 70 हजार में सौदा किया था, जिसके एवज में 30 हजार नगदी देकर गाड़ी अपने नाम कराली और बाकी रकम धीरे - धीरे चुका रहा था, इस दौरान 20 कॉलोनी के पास से आशिफ का ट्रक अचानक गायब हो गया, अज्ञात चोरों द्वारा ट्रक चोरी कर शहडोल के मुन्ना कबाड़ी के शह पर 12 चकिया गाड़ी को कटवा कर टुकड़े - टुकड़े कर रहा था।
इस मामलें की जानकारी अमलाई पुलिस को लगने पर चोरी के अधकटे ट्रक को जब्त कर सोहागपुर पुलिस की अभिरक्षा में ट्रक को रखवा कर पीड़ित की शिकायत पर पिंटू शर्मा सहित कबाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है। वहीं इस पूरे मामले में शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि एक ट्रक के मालिकाना हक को लेकर विवाद की स्थित की जानकारी मिली है।
विक्रेता ने शिकायत की है कि उसने ट्रक बेच दिया लेकिन उसे पैसा नहीं मिला। वहीं क्रेता ने शिकायत की है कि उसके मालिकाना हक की गाड़ी बिना बताए उठा कर ले गए और कबाड़ी को काटने के लिए दे दिया, इस पर से अनाधिकार रूप से ट्रक काटने का प्रयास किया उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है।