ट्रक को लगी कबाड़ी की नजर, दिन दहाड़े गायब कर कटवा दिया, दो पर मामला दर्ज

Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Jan, 2025 11:54 AM

case of truck being cut came to light in shahdol

शहडोल में ट्रक कटवाने का मामला आया सामने

शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के ओपीएम अमलाई ईटाभट्ठा निवासी आसिफ खान ने एक वर्ष पहले एक 12 चकिया ट्रक का अपने परिचित पिंटू उर्फ शंभूनाथ मिश्रा से 6 लाख 70 हजार में सौदा किया था, जिसके एवज में 30 हजार नगदी देकर गाड़ी अपने नाम कराली और बाकी रकम धीरे - धीरे चुका रहा था,  इस दौरान 20 कॉलोनी के पास से आशिफ का ट्रक अचानक गायब हो गया, अज्ञात चोरों द्वारा ट्रक चोरी कर शहडोल के मुन्ना कबाड़ी के शह पर 12 चकिया गाड़ी को कटवा कर टुकड़े - टुकड़े कर रहा था।

इस मामलें की जानकारी अमलाई पुलिस को लगने पर चोरी के अधकटे ट्रक को जब्त कर सोहागपुर पुलिस की अभिरक्षा में ट्रक को रखवा कर पीड़ित की शिकायत पर पिंटू शर्मा सहित कबाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है। वहीं इस पूरे मामले में शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि एक ट्रक के मालिकाना हक को लेकर विवाद की स्थित की जानकारी मिली है। 

PunjabKesariविक्रेता ने शिकायत की है कि उसने ट्रक बेच दिया लेकिन उसे पैसा नहीं मिला। वहीं क्रेता ने शिकायत की है कि उसके मालिकाना हक की गाड़ी बिना बताए उठा कर ले गए और कबाड़ी को काटने के लिए दे दिया, इस पर से अनाधिकार रूप से ट्रक काटने का प्रयास किया उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!